8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, 12 फीट खोदाई, 6 पिल्ले बचाए:आगरा के शहीद नगर सबमर्सिबल पंप के गड्‌ढे में गिरे पिल्लों को बचाया, गड्‌ढे में फोन डालकर सुनी आवाज

6 पिल्लों को बचाने के लिए आगरा के शहीद नगर में 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। 12 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा गया। इसके बाद एक-एक करके सभी 6 पिल्ले बाहर निकाले गए। इससे पहले मोबाइल फोन को डोरी से बांधकर गड्‌ढे में डाला गया। इसकी वीडियो कॉल करके दूसरे फोन पर देखा गया। गड्‌ढे में अंधेरा होने के कारण वीडियो तो कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन इसमें पिल्लों की कूं-कूं की आवाज जरूर सुनाई दी। इसके बाद रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। मामला सदर आगरा के शहीद नगर का है। एमआईजी फ्लैट के बाहर कई साल से एक पुरानी कार खड़ी थी। इसी के नीचे एक कुतिया ने 15 दिन पहले 6 पिल्ले दिए थे। आसपास के लोग इन पिल्लों को दूध दिया करते थे। गुरुवार शाम को ये पिल्ले गायब हो गए। आसपास के लोगों ने कार के नीचे झांक कर देखा तो यहां गड्‌ढा दिखाई दिया। मगर, अंधेरा होने के कारण ज्यादा तलाश नहीं की जा सकी। शुक्रवार सुबह जेसीबी मंगाकर सबसे पहले कार हटवाई गई। गड्‌ढा काफी गहरा था, इसलिए इसमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पिल्लों की तलाश के लिए स्थानीय लोगों ने एक तरकीब निकाली। एक मोबाइल फोन की वीडियो कॉल ऑन करके डोरी से इसे गड्ढे में डाला गया। अंधेरे के कारण यहां कुछ दिखाई तो नहीं दिया लेकिन पिल्लों की कूं-कूं की आवाज सुनाई दी। कन्फर्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नगर निगम की जेसीबी मंगाकर गड्‌ढे की खोदाई की गई। लगभग 12 फीट खोदाई के बाद एक युवक को इसमें उतारा गया। जहां से सभी 6 पिल्ले सकुशल बाहर निकाल लिए गए। पिल्लों को जीवित देखकर सभी के चेहरे पर खुशी झलक आई।

Nov 16, 2024 - 09:05
 0  270.6k
8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, 12 फीट खोदाई, 6 पिल्ले बचाए:आगरा के शहीद नगर सबमर्सिबल पंप के गड्‌ढे में गिरे पिल्लों को बचाया, गड्‌ढे में फोन डालकर सुनी आवाज
6 पिल्लों को बचाने के लिए आगरा के शहीद नगर में 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। 12 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा गया। इसके बाद एक-एक करके सभी 6 पिल्ले बाहर निकाले गए। इससे पहले मोबाइल फोन को डोरी से बांधकर गड्‌ढे में डाला गया। इसकी वीडियो कॉल करके दूसरे फोन पर देखा गया। गड्‌ढे में अंधेरा होने के कारण वीडियो तो कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन इसमें पिल्लों की कूं-कूं की आवाज जरूर सुनाई दी। इसके बाद रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। मामला सदर आगरा के शहीद नगर का है। एमआईजी फ्लैट के बाहर कई साल से एक पुरानी कार खड़ी थी। इसी के नीचे एक कुतिया ने 15 दिन पहले 6 पिल्ले दिए थे। आसपास के लोग इन पिल्लों को दूध दिया करते थे। गुरुवार शाम को ये पिल्ले गायब हो गए। आसपास के लोगों ने कार के नीचे झांक कर देखा तो यहां गड्‌ढा दिखाई दिया। मगर, अंधेरा होने के कारण ज्यादा तलाश नहीं की जा सकी। शुक्रवार सुबह जेसीबी मंगाकर सबसे पहले कार हटवाई गई। गड्‌ढा काफी गहरा था, इसलिए इसमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पिल्लों की तलाश के लिए स्थानीय लोगों ने एक तरकीब निकाली। एक मोबाइल फोन की वीडियो कॉल ऑन करके डोरी से इसे गड्ढे में डाला गया। अंधेरे के कारण यहां कुछ दिखाई तो नहीं दिया लेकिन पिल्लों की कूं-कूं की आवाज सुनाई दी। कन्फर्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नगर निगम की जेसीबी मंगाकर गड्‌ढे की खोदाई की गई। लगभग 12 फीट खोदाई के बाद एक युवक को इसमें उतारा गया। जहां से सभी 6 पिल्ले सकुशल बाहर निकाल लिए गए। पिल्लों को जीवित देखकर सभी के चेहरे पर खुशी झलक आई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow