आजमगढ़ में छत से गिरकर घायल व्यक्ति की मौत:एक दिन पहले रात को छत से उतरते समय हुआ था हादसा इलाज के दौरान तोड़ा दम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के असावर टीकर गांव के रहने वाले रामनयन 53 पुत्र कालीचरण की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। एक दिन पूर्व रामनयन रात में अपने छत से नीचे बाथरूम करने के लिए उतार रहे थे। इसी दौरान संतुलन खो गया और छत से नीचे गिर गए थे। इस हादसे में रामनयन के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। देर रात्रि परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल रामनयन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि छत से उतरते समय संतुलन बिगड़ने के कारण या घटना हुई जिसमें राम नयन घायल हुए थे और इलाज के दौरान मौत हो गई। खेती किसानी कर अपनी आजीविका चलाते थे रामननयन आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रामनयन खेती किसानी करके अपनी आजीविका चलाते थे। और अपने घर पर ही रहते थे। मृतक रामनयन के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है।

What's Your Reaction?






