जमीन के लिए भतीजों ने की चाचा की हत्या:शाहजहांपुर में अविवाहित बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, दोनों आरोपी हिरासत में
शाहजहांपुर में जमीन के लालच में भतीजों ने अपने बुजुर्ग चाचा की हत्या कर दी। थाना कटरा क्षेत्र के दियूनी सियूरा गांव में हुई इस वारदात में 65 वर्षीय प्रहलाद की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रहलाद रविवार दोपहर को अपने खेत पर गए थे। वह अविवाहित थे और अपने भतीजे रविंद्र और जयपाल के मकान में रहते थे। प्रहलाद के नाम पांच बीघा खेत था, जिसमें गेहूं की फसल लगी थी। खेत जाते समय दोनों भतीजों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों को खेत पर खून से लथपथ बुजुर्ग का शव मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, दोनों भतीजे प्रहलाद की पांच बीघा जमीन हथियाना चाहते थे। विवाद का एक कारण फसल की कटाई को लेकर भी था। प्रहलाद कंबाइन से फसल कटवाना चाहते थे, जबकि भतीजे हाथों से काटकर आपस में बांटना चाहते थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?






